यूपी चुनाव में कांग्रेस उतारेगी ब्राह्मण सीएम उम्मीदवार | Uttar Pradesh Assembly elections

2019-09-20 1,414

उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के चलते अपनी स्थिति सुधारने के लिए संघर्ष कर रही कांग्रेस अगले एक पखवाड़े में राज्य के नेतृत्व में बड़ा फेरबदल कर सकती है। बताया जाता है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है जो संभवत: ब्राह्मण होगा। पार्टी के एक तबके का यह भी मानना है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव की संभावना तभी है प्रियंका या राहुल गांधी प्रदेश चुनाव में नेतृत्व करें। समझा जाता है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस पक्ष में है कि दोनों में से कोई गांधी राज्य चुनाव में नेतृत्व करें और अगर वे इसके लिए राजी नहीं होते हैं तो किसी जाने-माने ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करना चाहिए। नेतृत्व के नजदीक सूत्रों ने संकेत दिया कि बदलाव के बारे में प्रमुख फैसलों का एलान 19 मई के बाद होगा क्योंकि उस दिन असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

Free Traffic Exchange